अमरावती

जेसीआई अमरावती सेंचूरियन द्वारा फाइनेंसियल प्लानिंग पर कार्यशाला

गोपाल राठी द्वारा प्रशिक्षण

अमरावती/दि.13- देश के 7 वर्ष पुराने अनुभवी अध्याय जेसीआई सेंचूरियन अमरावती व्दारा अध्यक्ष जेसी अनिरुद्ध राठी की अध्यक्षता में पूर्ण वर्ष अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इसी श्रृंखला में जेसीआई अमरावती सेंचुरियन ने हाल ही इकोनामिक प्लेनिंग पर भव्य कार्यशाला ली गई. स्थानीय होटल मनवार में अध्याय के मार्गदर्शक जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के संस्थापक जेसी गोपाल राठी द्वारा वित्तीय नियोजन पर कार्यशाला संपन्न हुई.
गोपाल राठी ने अपने अनुभव के साथ सरल भाषा में बताया कि, नागरिकों को आवश्यकता के अनुसार सबका वित्तीय नियोजन करना जरूरी है. नियोजन के बारे में उन्होंने बताया कि हमें प्रॉपर्टी, बीमा, गोल्ड, एफडीआर, म्यूच्यूअल फंड, शेयर्स आदि क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. व्यापार में योजना यदि गलत होती है तो पार्टी किस तरह परेशानी में आती है, इस बाबत विस्तृत जानकारी भी दी. व्यापार करते वक्त व्यापार के साथ न्याय करना, व्यापार को समय देना, डेड माल पर ध्यान देना, और मार्केट से लिए हुए पैसों के ब्याज की मार व्यापार में कैसी बैठती है, अपने खुद के खर्चों को कैसे कंट्रोल में करना चाहिए, इस बाबत भी गोपाल राठी ने सभी को समझाया. वित्तीय नियोजन कितना ज्यादा जरूरी है और कैसे करना चाहिए इसके भी उन्होंने अनेक उदाहरण दिए. इस कार्यशाला को सभी ने सराहा. इस प्रशिक्षण की अध्याय के मार्गदर्शक जेसी राजेश खंडेलवाल, संजय लड्ढा, उमेश पनपालिया, अध्याय के भूतपूर्व अध्यक्ष मयूर झंवर , सागर धनोड़कर, राजेश राठी, प्रकाश तनवाणी ,जितेश जाखोटिया, अंचल के उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य मारकंडे, पूर्व महिला समूह सभापति शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झंवर, अर्चना बजाज,शीतल हेड़ा, कशीश जसवानी सभी ने प्रशंसा की. इस कार्यशाला में नेशनल ट्रेनर (ऑथर, जेसीआई इंडिया) नीलेश देशमुख भी उपस्थित थे. कार्यशाला में जेसी स्वप्निल लड्ढा,अजय जवंजाल, सचिन तांबट, विशाल छंगाणी, नीलेश मिरानी, अमोल अग्रवाल, हर्षित पच्चीगर, मयूर हेड़ा, संतोष जसवानी, विक्रम दोधाणी, नितेश चोरे, वैभव बारबड़े, हर्षल मिरानी, कुणाल जेसवानी, उत्कर्ष जावांजल, रशेष पच्चीगर, पालक पच्चीगर, साहिली मार्कण्डेय, सोनल पच्चीगर, पूनम राठी, दीपा लड्ढा, नीतू हसवानी, चैताली जवंजाल, सभी भूतपूर्व अध्यक्ष, मार्गदर्शक एवं फर्स्ट लेडी ऑफ़ लो लेडी जेसी तृप्ति राठी सभी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button