अमरावती
इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी और पेटंट विषय पर हुई कार्यशाला
अमरावती दि.18 – शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था प्रसिध्द संस्था है.यह संस्था 2022-23 वर्ष शताब्दि महोत्सव के रुप में मनाई जायेगी. इससे पहले ही विभिन्न कार्यक्रम व विकासों के काम किये जा रहे है. इसी श्रृंखला में वीएमवी, राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी मैनेजमेंट नागपुर व्दारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 14 जनवरी को किया गया था. कार्यक्रम में समन्वयक के रुप में डॉ.वैभव ठाकरे, संस्था अध्यक्ष डॉ.अंजली देशमुख, प्रभारी प्राध्यापक डॉ.सतीश मालोदे का मार्गदर्शन मिला.