अमरावतीमहाराष्ट्र
सेंद्रिय खेती प्रकल्प में कार्यशाला
श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय, ग्रामीण उद्यानविद्या कार्यानुभव कार्यक्रम
मांजरखेड/दि.05– यहां के किसानों को सेंद्रिय खेती प्रकल्प अंतर्गत सेंद्रिय खाद निर्माण केचुआ खाद निर्माण प्रकल्प में कार्याशाला ली गई. जिसमें केंचुआ खाद का महत्व रासायनिक खेती की ओर सेंद्रिय खेती की में वृध्दी करने का फायदा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किसानों को समझाया. इसी तरह इस विषय की जानकारी दी गई. व विविध विषयों पर चर्चा की गई. इस उपक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी आतीब शेख, आदर्श घोरमाडे, वेदांत बागडे, अभय गुल्हाने, शिवराज चिरांगे, वैष्णव ढोमणे, सार्थक पिंगले, सर्वज्ञ कराले उपस्थित थे. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य सीएम देशमुख के नेतृत्व व विभाग प्रमुख प्रा. मीरा ठोके, प्रा. प्रहेश देशमुख, प्रा. जयश्री कडू, प्रा. कल्पना पाटील, प्रा. शीतल डगवार, प्रा. डॉ. नीरज निस्ताने व प्रा. मयूर गावंडे आदि का मार्गदर्शन मिला.