अमरावतीमहाराष्ट्र

आऊटकम बेस्ट एजुकेशन’ विषय पर कार्यशाला

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय का आयोजन

अमरावती /दि.6-शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्याल अपनाय हीरक महोत्सवी वर्ष मना रही है. इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ‘आऊटकम बेस्ट एजुकेशन’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी. कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में डॉ.विनय कुलकर्णी, प्रा.मृणालिनी बुराडकर उपस्थित रही. डॉ.कुलकर्णी ने प्रोग्राम आउटकम्स और इसका महत्व समझाया. अंतिम सत्र में इंटर्नशिप, स्वरूप और आवश्यकता, उपलब्धता पर डॉ.मृणालिनी बुराडकर ने मार्गदर्शन किया. महाविद्यालय के बीओजी चेअरमन डॉ.सचिन मांडवगणे की प्रेरणा से तथा प्राचार्य डॉ.ए.एम.महल्ले के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला को सफल बनाने विभाग प्रमुख डॉ.वी.एम.जपे, कार्यशाला समन्वयक डॉ.एम.वी.जपे व विद्यार्थियों ने प्रयास किए.

 

Related Articles

Back to top button