अमरावतीमहाराष्ट्र

स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कार्यशाला

ईएलसी स्क्वॉयर का आयोजन

अमरावती/दि.18-स्थानीय कोहीनूर कॉलोनी स्थित ईएलसी स्क्वॉयर एज्युकेशनल एंड लीगर कॉउंसिलिंग स्क्वॉयर द्बारा स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अल हकीम लायब्रेरी पैराडाईज कॉलोनी में किया गया था. इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा जैसे युपीएससी, एमपीएससी, महा, नेट-सेट और स्टेट परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी देना था.
कार्यशाला की शुरूआत मो. फैजान मो. इमरान ने कुरान की तिलावत से की. कार्यशाला का संचालन साकीब अली ने किया व मदिया हेमंत ने अपनी सुंदर आवाज में गीत प्रस्तुत किया. कार्यशाला की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रिंसिपल काजी शहाबुद्दीन ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर नंदन शेंडे, डॉ. वाजित शेख, पूर्व नगर सेवक लुबना तनवीर, मो. शकील अहमद उपस्थित थे. सर्वप्रथम मो. गयास मो. हमीफ ने ईएलसी स्क्वॉयर के उद्देश्य और उसके कार्य तथा काउंसिलिंग का महत्व समझाया. अन्य अतिथियों ने भी सभी विषयों पर अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यशाला में टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिप में शिक्षक पद पर चयनित होनेवाले विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में काजी शहाबुद्दीन ने काउंसिलिंग को समझाया. आभार मो. अकील आफताब ने माना. इस समय मुजीब, मीर मेहंदी अली, नाजिम पटेल, मो. नाजिम कुरेशी, मो. सगीर मुजाहिद खान, मो. रियाज शमशेर खान पठान मौजूद थे.

 

Back to top button