अमरावतीमहाराष्ट्र

सावित्रीबाई फुले जयंती पर कार्यशाला

समाजकार्य महाविद्यालय में आयोजन

चिखलदरा/दि.8-विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी अमरावती व्दारा संचालित समाजकार्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत शिकायत निवारण समिती और महीला व बालविकास विभाग मनपा के संयुक्त तत्वाधान में क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फॅूले कि जयंती पर जीवनाच्या उंबरठ्यावर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 3 जनवरी को किया गया था.
कार्यशाला की अध्यक्षता महाविघालय के प्रभारी प्राचार्य डा.राजकुमार दासरवाड ने की तथा प्रमुख अतिथी व मार्गदर्शक के रूप में डा मानसी मुरके वैद्यकिय अधिकरी मनपा, सामाजिक कार्यकर्ता सूचिता बर्वे, पुलिस निरीक्षक रिता उईके, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शिवाजी तुप्पेकर, डॉ रंजना इंगोले, ग्रंथपाल डॉ. अनिता पाटिल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत सावित्रीबाई की प्रतिमा का पूजन व पुष्पमाला अर्पित कर की गई. कार्यशाला के प्रमुख मार्गदर्शक सुचिता बर्वे ने उपस्थित छात्र-छात्राओ को जिवन में आनेवाले पडाव को लेकर मार्गदर्शन किया, वहीं पुलिस निरीक्षक रिता उईके ने विशाखा गाईडलाईन अनुसार स्थापित की गई आयसीसी समिती की आवश्यक्ता व महत्व, पोक्सो कानुन, सायबर अपराध, महिला सुरक्षा तथा यातायत नियमों का पालन किए जाने पर मार्गदर्शन किया. डॉ मानसी मुरके ने छात्राओ कों मासिकधर्म से संबंधी समस्या को लेकर ध्यान रखने तथा स्वच्छता, पोषक आहार विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यशाला की प्रस्तावना डॉ. रंजना इंगोले ने की. तथा संचालन सृष्टी हिवराले ने किया व आभार डॉ अनिता पाटिल ने माना. कार्यशाला में छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button