अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में सॉफ्ट स्किल्स पर आधारित कार्यशाला का आयोजन

विद्यार्थियों ने लिया मार्गदर्शन का लाभ

अमरावती/दि.5– महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के दौरान सॉफ्ट स्किल्स जैसे महत्वपूर्ण कौशल को सीखना समय की आवश्यकता बन चुका है. इसी के चलते छात्र विकास समिति व करियर कट्टा तथा संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती में ’सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप’ यानी ’कौशल विकास कार्यशाला’ का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन 27 नवंबर को श्री शिवाजी महाविद्यालय के ए.वी. थिएटर में अमरावती विद्यापीठ के छात्र विकास निदेशक डॉ. राजीव बोरकर की मुख्य अतिथि में हुआ और कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.वी. कोरपे ने की.
युवाओं को संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता, समय प्रबंधन, और जीवन में उपयोगी अन्य कौशलों में निपुण बनाने के उद्देश्य से शिवाजी महाविद्यालय ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 27 से 30 नवंबर के बीच यह कार्यशाला आयोजित की गई थी. कार्यशाला में विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त और प्रमाणित प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया. विभिन्न सत्रों में संवाद कौशल, लक्ष्य निर्धारण, जीवन परामर्श, समय प्रबंधन, रिज़्यूमे लेखन और प्रस्तुति कौशल पर मार्गदर्शन दिया गया. कार्यशाला के पहले दिन डॉ. दिनेश खेडकर ’मैं और मेरा मार्ग’, डॉ. विपिन हेडाऊ ने प्रेरणा और लक्ष्य निर्धारण, दूसरे दिन एड. अनुपमा तापड़िया ने वर्बल और नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन, डॉ. गजेंद्र पचलोरे ने प्रेजेंटेशन स्किल्स, तीसरे दिन डॉ. पल्लवी मांडवगड़े ने समय प्रबंधन पर, एड. वैशाली फाले ने ग्रुप डिस्कशन व रिज़्यूमे लेखन पर पर मार्गदर्शन दिया. इसके अलावा विदेश में पढ़ाई कर रहे आर्यन खेडकर ने छात्रों से संवाद कर अपनी सफलता की कहानी साझा की. अंतिम दिन डॉ. जितेंद्र बारुलकर ने इंटरव्यू स्किल्स और मूल्य शिक्षा पर जानकारी दी, और डॉ. क्षितिज शाह ने छात्रों से संवाद किया. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दिनेश खेडकर (छात्र विकास समिति समन्वयक) और डॉ. रेखा मगिरवार (विद्यार्थी कल्याण समिति समन्वयक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा शिंदे पाटील ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. रेखा मगिरवार ने माना. कार्यशाला के समापन सत्र में प्राचार्य डॉ. जी.वी. कोरपे ने छात्रों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया. इस दौरान करियर कट्टा संसद 2024-25 का पूरा मंत्रिमंडल सहित महाविद्याल के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित रहें.

Back to top button