अमरावती

तनाव व व्यसनमुक्ति पर कार्यशाला

ग्रामीण विभाग के कुछ पुलिस कर्मचारियों का चयन

पुणे के मुक्तांगण व्यसन मुक्ति केंद्र का उपक्रम
पुलिस कल्याण निधि के खर्च से कार्यक्रम
अमरावती/ दि.30- ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने इसके पहले पुलिस दल में कार्यरत व नशे की लत रहने वाले पुलिस कर्मचारियों की सूची तैयार की. उन्हें व्यसन मुक्त करने के लिए पुणे की अनिता अवचट फाउंडेशन व्दारा संचालित मुक्तांगण व्यसन मुक्ति केंद्र की संचालिका डॉ. मुक्ताई उनतांबेकर से चर्चाकर कुछ निर्धारित समय के लिए निर्धारित कुछ पुलिस कर्मचारी को व्यसन मुक्त करने हेतु पुलिस विभाग से खर्चा कर तनाव व व्यसन मुक्ति विषय पर कार्यशाला ली गई थी.
व्यसन मुक्ति केंद्र से वापस लौटे पुलिस कर्मचारी इससे आगे व्यसन से दूर कैेसे रहे, वह नशे से दूर रहने के लिए अपने आप पर काबू कैसे पाये, पुलिस कर्मचारी तनावमुक्त कैसे रहे, इस विषय पर आशियाना पुलिस क्लब में प्रयास कार्यशाला आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे, प्रमुख वक्ता के रुप में मुक्तांगण व्यसन मुक्ति केंद्र के समुपदेशक माधव कोल्हटकर, मानव जोगदेव, प्रा. जुबेर खान उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों ने व्यवसन मुक्ति को लेकर मार्गदर्शन किया. यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, मुक्तांगण व्यसन मुक्ति की संचालिका डॉ. मुक्ताई उनतांबेकर का विशेष सहयोग मिला और अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे, मानवेंद्र जोगदेव, माधव कोल्हटकर, प्रा. जुबेर खान, अनिल वासनिक, त्र्यंबक मनोहर, चंद्रशेखर खंडारे, राजेश बैस, बजरंग इंगले, सचिन मिश्रा ने विशेष व्यवस्था की.

Related Articles

Back to top button