अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – स्थानीय पी वाधवानी फार्मसी महाविद्यालय यहां विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा यवतमाल व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 21 जून तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन योग प्राणायाम कार्यशाला का आयोजन किया गया था. 11 जून को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार के हस्ते कार्यशाला का ऑनलाइन पद्धति से उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा यवतमाल के सतीश उपरे मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित थे.
कार्यशाला का प्रास्ताविक डॉ. माधुरी चन्नावार ने रखा. कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार ने योगा के सदंर्भ में मार्गदर्शन किया और कार्यशाला के आयोजन पर सभी को शुभकामना दी. 11 जून से 21 जून के दौरान शाम 6 बजे ऑनलाइन गुगल मिट एप व्दारा मार्गदर्शक सतीश उपरे ने मार्गदर्शन किया और नियमित योगासन करने का उपस्थितों से आहवान किया. संकल्प व शांती मंत्रों से कार्यशाला का समापन किया गया. कार्यशाला को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चांदेवार के मार्गदर्शन में कार्यशाला समन्वयक के डॉ. माधुरी चन्नावार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिजीत श्रीराव व सभी प्राध्यापकों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.