कैच द रेन अंतर्गत जलशक्ति,जल संवर्धन विषय पर कार्यशाला
नेहरु युवा केंद्र व पीपल ट्री फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन
अमरावती/दि.29 – नेहरु युवा केंद्र अमरावती तथा पीपल ट्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कैच द रेन कार्यक्रम अंतर्गत जलशक्ति व जल संवर्धन इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर ने कार्यक्रम की भूमिका विषद की. इस अवसर पर उपस्थित प्रफुल्ल भुसारी ने कहा कि जल ही जीवन है. रोजाना इस्तेमाल किए गए पानी का इस्तेमाल सुनियोजित किया जाना चाहिए.
कार्यशाला में अंकुश तायडे ने कहा कि, रोजाना पानी का इस्तेमाल बढ रहा है. सभी कामों के लिए पानी की आवश्यकता है. पानी का इस्तेमाल सोच समझकर किया जाना चाहिए. पानी बचाने के लिए तथा पानी को जमीन में रिसाने के लिए पर्याप्त उपाय योजना कि जानी चाहिए ताकि जमीन में जलस्तर बढे. नेहरु युवा केंद्र व्दारा आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला में आदित्य आनंद, सचिन जाधव, शुभम जायले, मनीषा साखरे तथा संस्था के विद्यार्थी उपस्थित थे ऐसी जानकारी नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.