अमरावतीमुख्य समाचार

सीए ब्रान्च में हुई चिंतामुक्त जिंदगी पर कार्यशाला

ख्यातनाम मानस विशेषज्ञ डॉ. चिनू अग्रवाल ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.6- अमरावती सीए ब्रान्च, अमरावती विकासा तथा ब्रिजलाल बियाणी सायन्य कॉलेज द्वारा स्थानीय सातूर्णा परिसर स्थित सीए भवन में चिंतामुक्त जिंदगी विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त साईकोलॉजीस्ट व साईकोथेरेपीस्ट डॉ. चिनू अग्रवाल द्वारा ‘स्टॉप वरिइंग एन्ड स्टार्ट लिविंग’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थितों का मार्गदर्शन किया गया.
इस अवसर पर सबसे पहले अमरावती सीए ब्रान्च के चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी ने फिलिंग माईंडस् कंपनी की निर्देशक रहनेवाली डॉ. चिनू अग्रवाल का इस कार्यशाला में स्वागत किया. जिसके उपरांत डॉ. चिनू अग्रवाल ने अपने संबोधन में विभिन्न उदाहरणों के जरिये चिंता से मुक्ति पाने और तनावरहित जिंदगी बिताने को लेकर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, डॉ. चिनू अग्रवाल का बचपन अमरावती में ही बिता है और वे शहर के ख्यातनाम चार्टर्ड अकाउंटंट आशिष अग्रवाल की बहन है तथा इस समय साईकोलॉजी एवं साईकोथेरेपी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर ख्यातीप्राप्त है. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के तौर पर अमरावती सीए ब्रान्च की प्रबंध समिती के वाईस चेअरपर्सन विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर एवं ब्रान्च सदस्य साकेत मेहता उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा सोनी व आभार प्रदर्शन यश मनोजा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीए ललीत तांबी, सीए गणेश अटल, सीए सर्वेश अग्रवाल, सीए शैलेश झंवर, सीए सुमीत लखमणी, सीए वैष्णवी हरकूट, सीए मयूरी भट्टड, सीए कविता अग्रवाल, सीए पवन पुरोहित, सीए साहिल बुधलानी, सीए आशिष अग्रवाल, सीए अपूर्वा सोनी, सीए प्राची भट्टड, सीए शीतल शेवतकर, एड. सूर्यकांत पारेख, कुशल चंदवानी, ब्रिजलाल बियाणी सायन्स कॉलेज के शिक्षक डॉ. गिरीश डागा, डॉ. शैला निबजिया सहित बियाणी कॉलेज व सीए ब्रान्च के छात्र-छत्राओं ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button