अमरावती

रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

कला शिक्षक गजानन खलोरकर का उपक्रम

अमरावती/दि.5 –शालेय स्तर पर कला, क्रीडा विषय का महत्वपूर्ण स्थान है. विद्यार्थियों की मानसिकता व शारीरिक क्षमता बढाने के लिए यह विषय महत्वपूर्ण घटक है. शालेय स्तर पर कला शिक्षक, बाल कलाकारों का निर्माण करते है. श्री हव्याप्र मंडल द्बारा संचालित श्री रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय, कला शिक्षक तथा शिल्पकार गजानन खलोरकर द्बारा विद्यार्थियों के लिए हाल ही में कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
कार्यशाला में त्यौहारों की परंपरा का जतन व उसके उद्देश्य को लेकर नागपंचमी, रक्षाबंधन, बैलपोला, गणेशोत्सव को लेकर पर्यावरणपूरक शाडू की मिट्टी से मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में 500 विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. विद्यार्थियों ने कला शिक्षक खलोरकर के मार्गदर्शन में नागदेवता, नंदी बैल, गणपति की मूर्तिया साकार की. कार्यशाला को लेकर शाला के मुख्याध्यापक विवेक मोहोड, उप मुख्याध्यापिका मंजूषा करमरकर, पर्यवेक्षक विनोद अढाव, ज्येष्ठ शिक्षक विनोद इंगोले, कला शिक्षक संजय धाकुलकर, वीर वामनराव जोशी, प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक दिलीप सदार व सभी शिक्षको ने कला शिक्षक खलोरकर को प्रोत्साहित कर अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button