शालाओं में होते ‘बैड टच’ बाबत कार्यशाला
मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में आयोेजित कार्यशाला में मुख्याध्यापकों को पुलिस अधिकारियों ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.28– शहर के अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में शहर की शालाओं के मुख्याध्यापकों की शिक्षणाधिकारी कच्छवे की तरफ से बुधवार 27 सितंबर को कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में शालाओं में हो रही विविध घटनाओं को लेकर शाला के छात्राओं की सुरक्षा व अन्य उपाय योजना को लेकर मुख्याध्यापकों की भूमिका विषय पर मार्गदर्शन किया गया. पुलिस आयुक्त कार्यालय से महिला पुलिस निरीक्षक रीता उईके ने उपस्थित रहकर आवश्यक मार्गदर्शन किया.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रीता उईके ने कार्यशाला में उपस्थित शाला के मुख्याध्यापकों को पोक्सो कानून, सायबर अपराध, विशाखा समिति, गुड टच व बैड टच कैसे पहचानना आदि विषय पर मार्गदर्शन कर मुख्याध्यापकों को शाला की छात्राओं की महिला शिक्षक व्दारा बैठक लेने और उनकी शिकायत का तत्काल निवारण करने व पुरुष शिक्षकों के बर्ताव पर ध्यान रखने के साथ ही कोई भी शिक्षक की तरफ से किसी भी छात्रा अथवा बालक का लैंगिक शोषण व इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करने और ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहन न देने के अलावा शाला में सभी स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसका नियंत्रण अपने पास रखने और शाला में शिकायत पेटी रखने बाबत सूचना दी गई है. प्रत्येक पुलिस स्टेशन में चाचा-दीदी दल स्थापित किया गया है. महिला दामिनी पथक की भी गश्त लगाई गई है. यदि तत्काल सहायता की आवश्यकता रही तो सहायता लेने भी कहा गया है. साथ ही छात्रा की सुरक्षा बाबत जानकारी पुस्तिका का वितरण किया गया. कार्यशाला के लिए पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 100 से 125 शाला के मुख्याध्यापक उपस्थित थे.