अमरावती

सायबर अपराध को लेकर जल्द ही कार्यशाला

मनपा अधिकारी व कर्मचारियों का किया जायेगा मार्गदर्शन

अमरावती/दि.26-अधिकारियों के नाम पर उनके कर्मचारियों से रूपये वसूलने का गौरखधंधा शुरू हो गया है. निगमायुक्त तथा प्रशासक डॉ.प्रवीण आष्टीकर के नाम पर उनके ही यंत्रणा व्यवस्थापक को एक लाख रूपये का चूना लगाया. यह घटना फिर से न होने पाये उसके लिए निगमायुक्त तथा प्रशासन ने मनपा अधिकारी, कर्मचारियों का सायबर अपराध को लेकर मार्गदर्शन करने के लिए कार्यशाला आयोजित करने के आदेश दिए.
मनपा के यंत्रणा व्यवस्थापक अमित डेंगरे से मनपा आयुक्त के नाम पर एक लाख रूपये मांगे गये. इसके लिए निगमायुक्त के वॉट्सअप की डीपी का उपयोग किया गया. निगमायुक्त बैठक में व्यस्त होने की बात बताई गई तब उन्होंने घर से इस रकम की व्यवस्था की. मगर जब अमित डेंगरे की निगमायुक्त से चर्चा हुई तब धोखाधडी होने की बात उजागर हुई. मनपा के अन्य अधिकारियों के साथ ऐसी घटना हो सकती है. सायबर अपराध के बारे में अधिकारी कर्मचारी को काम करते समय कुछ नियम बताने के लिए तथा घटना फिर से दोहराई न जाए. इसके लिए कार्यशाला के माध्यम से मार्गदर्शन किया जायेगा. कार्यशाला का नियोजन शुरू है.

Related Articles

Back to top button