अमरावती

‘शेवंती लगाना और संरक्षण’ विषय पर कल कार्यशाला

श्री शिवाजी उद्यानविद्या कॉलेज में आयोजन

अमरावती/दि.11-अमरावती गार्डन क्लब की हाल ही में संपन्न हुई आमसभा पश्चात 2023-24 के लिए गठित की गई कार्यकारिणी द्वारा संपूर्ण वर्षभर आयोजित किए जाने वाले उपक्रमों का लेखाजोखा तैयार किया गया इस वर्ष विविध कार्यशाला एवं पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से बाग प्रेमी आनंद ले सकेंगे. अमरावती गार्डन क्लब द्वारा 12 अगस्त की दोपहर 2 से 4 बजे तक रामपुरी कैम्प स्थित श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में शेवंती लगाना व संरक्षण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई है. यह वर्कशॉप श्री शिवाजी उद्यानविद्या कॉलेज, एनईएस साइंस कॉलेज नांदेड़, श्रीमती राधाबाई सारडा कॉलेज ऑफ आर्ट्ंस कॉमर्स एंड साइंस, अंजनगांव सुर्जी, श्री विट्ठल रुक्मिणी कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस सवना, जि. यवतमाल की संयुक्त उपस्थिति में साकार किया जाएगा.
इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में अमरावती गार्डन क्लब की सचिव डॉ. रेखा मग्गिरवार शेवंती लगाना व संरक्षण विषय पर पावर पॉइंट के माध्यम से विस्तृत प्रस्तुति देंगी. कार्यशाला के दूसरे सत्र में कोषाध्यक्ष अनिल भोंडे, संजय काले, अविनाश भोजापुरे व आशीष क्षीरसागर प्रैक्टिकल के साथ मार्गदर्शन करेंगे. उक्त प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दिया जाएगा. वास्तविक कार्यशाला पंजीकरण शुल्क 200 रुपए एवं ऑनलाइन कार्यशाला पंजीकरण शुल्क 100 रुपए में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र शामिल होगा. कार्यशाला में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों से दान शुल्क का भुगतान कर http://forms.gle/zmv8d2CJhyRFwiC16  इस लिंक के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन करने का आवाहन किया गया है. अधिक जानकारी के लिए सचिव डॉ. रेखा मग्गीरवार से 9822576066, प्रा. शीतल चितोडे-9637993699, प्रा. मयूर गावंडे से 8275395506 पर संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button