अमरावती

विद्याभारती महाविद्यालय में कौशल्य विकास योजना अंतर्गत कार्यशाला

स्टूडंट डेवलपमेंट सेल का आयोजन

अमरावती/ दि.21-स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय कैम्प रोड यहां स्टूडंट डेवलपमेंट सेल की ओर से 17 मई से 20 मई के दौरान कौशल्य विकास अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. 17 मई को कार्यशाला का उद्घाटन शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय की सहयोगी प्राध्यापिका डॉ. रेखा मग्गीवार के हस्ते किया गया. यह कार्यशाला प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर के मार्गदर्शन में ली गई. कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय आयक्यूसी समन्वयक डॉ. पी.जी. बनसोड ने की तथा मार्गदर्शन रेखा मग्गीकर ने किया.
कार्यशाला के दूसरे सत्र में एमबीए विभाग प्रमुख डॉ. पल्लवी मांडवघरे ने संवाद कौशल, उसी के साथ नॉन व्हर्बल कम्युनिकेशन पर मार्गदर्शन किया. किसी भी उपकरण का इस्तेमाल न करते हुए प्रभावी संवाद किस प्रकार किया जाता है यह प्रत्यक्ष रुप से उन्होंने दिखाया. डॉ. जी.टी. लामधाडे ने परीक्षा के संदर्भ में टाइम मेनेजमेंट का महत्व विषद किया. राम मेघे इंस्टिट्यूट के सहायक प्राध्यापक डॉ. वाय.आर. वैद्य ने परिचयपत्र व समूह संवाद पर मार्गदर्शन किया. कार्यशाला के आयोजन की संपूर्ण जवाबदारी स्टूडंट डेवलपमेंट सेल के समन्वयक डॉ.एन.आर. थोरात ने संभाली तथा संचाल डॉ.जी.डी. बनसोड ने किया. कार्यशाला में पांडे व नितिन खोब्रागडे ने विशेष सहयोग दिया. कार्यशाला का विविध शाखा के विद्यार्थियों ने लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button