अमरावती

उपजिला अस्पताल में विश्व स्तनपान दिन

डॉ. स्नेहल सांगोले ने किया समपुदेशन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.३ – विश्व स्तनपान दिन के उपलक्ष्य में आज स्थानीय उपजिला अस्पताल में स्तनपान सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर डॉ. स्नेहल सांगोले ने समुपदेशन किया तथा डॉ. विवेक साबले, डॉ. कविश सांगोले, डॉ. विवेक दुर्गे ने स्तनपान विषय पर मार्गदर्शन किया.
इस समय उपजिला अस्पताल की अधिपरिचारिका नलू मनवर, जयश्री मोरे, शाहणे, गोडबोले, स्नेहल बेहरे, अर्चना पवार, पुष्पा पंधरे, कल्पना पंधरे, भारती राउत, स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलुरे, जाधव, मंगले, कडू, बेहरे, सुजित वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button