मोर्शी के उपजिला अस्पताल विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया
मोर्शी/दि.7– मोर्शी के उपजिला अस्पताल में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस के रुप में मनाया गया. माता और बच्चे का अंतर कम कर स्तनपान का सामर्थ्य बढाना यह इस स्तनपान दिवस की थीम निमित्त स्तनपान सप्ताह का महत्व बताया गया.
कार्यक्रम में मोर्शी उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, डॉ. सचिन कोरडे, मोर्शी के बालरोग तज्ञ डॉ. विवेक साबले प्रमुख रुप से उपस्थित थे. डॉ. साबले ने मां और बच्चे के स्तनपान का महत्व, बालको का कुपोषण, बालमृत्यु दर कैसे कम की जा सकती इस बाबत मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व संचालन जयश्री मोरे ने किया. कार्यक्रम में श्रीमती लोखंडे, श्रीमती झा, कल्पना पंधरे, पुष्पा पंधरे, अर्चना पवार, भारती राऊत, विनेश शेलुरे, राष्ट्रपाल शंभरकर, नागोराव खडसे उपस्थित थे. साथ ही बडी संख्या में स्तनदा माता भी उपस्थित थी.