अमरावती/ दि. 3-स्तनपान प्रणाली में सुधार लाने के प्रयासों को मजबूती देने के उद्देश्य से हर साल 1 से 7 अगस्त के दरमियान विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. सामान्य अस्पताल, जिला स्त्री रोग प्रसूति शास्त्र संगठन एवं सामान्य अस्पताल परिचर्या प्रशिक्षण केन्द्र व जिला एड्स प्रतिबंध व नियंत्रण कक्ष के संयुक्त तत्वावधान में जिला सामान्य अस्पताल के परिचर्या प्रशिक्षण केन्द्र में स्तनपान समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर पोस्टर, रंगोली व स्लोगन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसका उदघाटन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवने के हस्ते किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर जिला स्त्री रोग प्रसूति शास्त्र संगठन अध्यक्षा डॉ. सुयोगा पानट, अजय साखरे, डॉ. गणेश तायडे, डॉ. अनिता बोबडे, प्राचार्या संध्या लोखंडे, डॉ. मोनाली ढोले, डॉ. ऋषिकेश नागलकर, डॉ. विद्या वाठोडकर, डॉ. अंजली देशमुख, डॉ. प्रज्ञा चौधरी उपस्थित थे.
इस समय प्रमुख अतिथियों ने रंगोली, पोस्टर, स्लोगन स्पर्धा का परीक्षण किया. वहीं प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं ने स्तनपान पर उत्कृष्ट नाटिका प्रस्तुत की. इस अवसर पर एचआयव्ही संक्रमित माताओं को बरतनेवाली सावधानी के संदर्भ में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई थी. कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रमोद निरवने ने स्तनपान के संदर्भ में परिचर्या की भूमिका विषद करते हुए आयोजको की सराहना की. उपस्थित अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन प्रतिक्षा मालधानी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने शीतल यावले, आरती इंगले, स्वाती चिंचोले, सागर टिपरे, अजय वरठे ने अथक प्रयास किए.