अमरावतीमुख्य समाचार

12 को शहर में होगा विश्व बौध्द धम्म महोत्सव

दुनिया के विभिन्न देशों से आयेंगे महाथेरो, थेरो व भिख्खु संघ

* 111 बुध्द मूर्तियों का किया जायेगा दान
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.6- आगामी 12 सितंबर को अमरावती में विश्व बौध्द धम्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नेपाल, भूतान, व्हिएतनाम, श्रीलंका सहित चीन व जापान जैसे राष्ट्रों से महाथेरो, थेरो व बौध्द भिख्खु संघ उपस्थित रहेंगे. इस महोत्सव के दौरान एक श्रीलंकन फिल्म में भगवान गौतम बुध्द की भूमिका साकार करनेवाले अभिनेता गनग मलिक की संकल्प पूर्ति के तहत 111 बुध्द मूर्तियोें का वितरण किया जायेगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में अनाथ पिंडक बुध्द विहार के अध्यक्ष भदंत बुध्दघोष महाथेरो द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 12 सितंबर को तीन सत्रों में विश्व बौध्द धम्म महोत्सव आयोजीत किया जा रहा है. जिसके पहले सत्र में सुबह 11.30 बजे इस महोत्सव का उद्घाटन होगा तथा दूसरे सत्र में ‘भगवान बुध्द व मानवी अधिकार’ विषय पर परिसंवाद होगा. वही तीसरे सत्र के दौरान भारत में 84 हजार बुध्दमूर्ति दान करने का संकल्प लेनेवाले फिल्म अभिनेता गगन मलिक के हाथों 111 बुध्दमूर्तियों का वितरण किया जायेगा. इन सभी आयोजनों में भारत सहित अलग-अलग देशों के बौध्द भंते, भदंत व समाज बंधु उपस्थित रहेंगे.
इस पत्रवार्ता में भदंत बुध्दघोष महाथेरो, भदंत चंद्रमणि थेरो, भदंत अमोल बोधी थेरो सहित किशोर बोरकर, जगदीश गोवर्धन, पी. एस. खडसे, एड. हरीश निंबालकर, प्रवीण गजभिये व मधुकर गवई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button