अमरावती

विश्व सर्जनशीलता दिवस मनाया

श्री पंजाबराव देशमुख स्मृति विज्ञान केंद्र का आयोजन

अमरावती/ दि.25 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अंतर्गत डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति विज्ञान केंद्र यहां विश्व सर्जनशीलता दिवस का आयोजन डॉ. वी.जी. कोरपे मुख्य समन्वयक तथा प्राचार्य शिवाजी शिक्षण संस्था विज्ञान महाविद्यालय के मार्गदर्शन में किया गया था. इस अवसर पर शिवाजी आयडियल इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने भेंट दी. श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय भौतिक शास्त्र विभाग के प्रा. डॉ. पंकज नागपुरे ने मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक केंद्र संचालक चारुदत्त गावंडे ने रखा तथा प्रमुख अतिथि शिवाजी आयडियल इंग्लिश शाला की मुख्याध्यापिका वैशाली ठाकरे ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. प्रभारी शिक्षिका श्रीमती सपाटे ने आभार माना. श्रीमती शिरभाते के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विज्ञान के विविध दालनों को भेंट दी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज गेडाम, अशोक डोगंरे, सहारे आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button