अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्व दिव्यांग दिन मनाया गया

निवासी अंध विद्यालय खानापुर का आयोजन

हिवरखेड /दि. 3– मोर्शी तहसील अंतर्गत आनेवाले निवासी अंध विद्यालय खानापुर में विश्व दिव्यांग दिन बडे उत्साह के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम गांव के प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें दिव्यांग विद्यार्थियों ने जोरदार नारेबाजी की.
दिव्यांग विद्यार्थियों की नारेबाजी से खानापुर ग्राम गूंज उठा था. पश्चात डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले का पूजन व माल्यार्पण किया गया. पश्चात प्रभात फेरी का शाला में समापन किया गया. शाला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक धनंजय डोंगरे ने की. उन्होंने लुईस ब्रेल की प्रतिमा का पूजन किया और शाला के शिक्षक विनायक खाडे, सुधीर खाडे, पुष्पा घाटोल, शोभा उमक, किशोर किटुकले ने दिव्यांग दिन पर मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गवली ने तथा आभार प्रदर्शन सुनील मोहोड ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किशोर घाटोल, नवीन राऊत, दिनेश ढेवले ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button