अमरावती

पी.आर.पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में विश्व उद्योजक दिवस मनाया

विविध स्पर्धाओं का आयोजन

अमरावती/दि.22-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त सूचना नुसार सभी उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को 21 से 31 अगस्त तक विश्व उद्योजक दिवस मनाने के लिए सूचित किया गया है. इसके तहत पी.आर. पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से विश्व अनुदान आयोग ने दिए टाइमटेबल नुसार विविध एक्टिविटी का आयोजन किया गया है. 21 अगस्त को विश्व उद्योजक दिवस निमित्त छात्रों को मार्गदर्शन करने के लिए उद्योजक इंजीनियर मनोज दारोकार व आर्किटेक्ट नितीन कदम को आमंत्रित किया गया. उन्होंने छात्रों को एक उत्कृष्ट उद्योजक बनने के लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य संजय देशमुख ने रखी. संचालन राम विघे ने किया. आभार शेखरसिंग ठाकुर ने व्यक्त किया. इस उपक्रम के लिए समन्वयक के रूप में डॉ.सचिन हजारे की नियुक्ति की गई. तथा द्वितीय वर्ष के छात्र पार्थ देशमुख का छात्र समन्वयक के रूप में चयन किया गया. संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटील ने उद्योजक दिवस निमित्त छात्रों को शुभकामनाएं दी. तथा कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी आयोजकों की प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button