अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – नारायणराव महाविद्यालय बडनेरा यहां भूगोल विभाग द्बारा जागतीक पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को ऑनलाइन पद्धति से व्याख्यान का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल एस. वैराले ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर म.प्र. के डॉ. आर.एस. सिसोदिया उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक भूगोल विभाग प्रमुख ओमप्रकाश शिंदे ने रखा.
इस अवसर पर डॉ. सिसोदिया ने पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया और विद्यार्थियों को पेड लगाने का आहवान किया. उसी प्रकार कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य वैराले ने विद्यार्थियों से पर्यावरण की सुरक्षा किए जाने का आग्रह किया व प्लास्टिक का इस्तेमाल न किए जाने का आहवान किया. ऑनलाइन व्याख्यान का संचालन व आभार भूगोल विभाग प्रमुख डॉ. मुंदे ने माना. इस अवसर पर डॉ. सुनील आखरे, डॉ. निहाल सिंग, प्रा. निलकंठ नरुले, प्रा. चंद्रकांत नेतकर, सचिन भोंबे, अभिजीत दौड तथा महाविद्यालय के डॉ. खुशाल अलसपुरे, डॉ. संगीता भांगडिया, डॉ. संतोष बनसोड, डॉ. कल्पना मेहरे, डॉ. अंजली चेपे, डॉ. हर्षल निंभोरकर, डॉ. राम खंडार व विद्यार्थी उपस्थित थे.