अमरावतीमहाराष्ट्र

एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

स्कूल परिसर में किया गया पौधारोपण

दर्यापुर/दि.6-यहां के एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस अनया हेमंत सुप्रिया लंके इस कन्या के हाथों पौधा लगाकर मनाया गया. विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा, नागरिकों में जागरुकता निर्माण करने के साथ पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करने मनाया जाता है. इस दिन बडे पैमाने पर पौधारोपण कर उसके संवर्धन का संकल्प लिया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस निमित्त 5 जून को स्कूल के मैदान पर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य लिझीस रामाकृष्णन, प्रमोद तायडे, हेमंत लंके, प्रीति दानडे, सुप्रिया लंके, आसावरी रेखे,अनया लंके,प्रवीण रावणकर,सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इस सराहनीय उपक्रम की शालेय विश्वस्त मंडल ने सराहना की.

Back to top button