अन्य शहरअमरावती

हॉलीफैथ इंग्लिश स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

नौनिहालों ने पौधारोपण किया

चांदूर बाजार/दि.8-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हॉलीफैथ इंग्लिश स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के नौनिहालों के हाथों पौधारोपण किया गया. नन्हें छात्रों ने ग्रीन वस्त्र परिधान कर पर्यावरण दिवस मनाया. इस दिन की विशेषता यह रही कि, बच्चों ने अपने लंच बॉक्स में हरी सब्जियां लाई थी. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण दिवस पर मार्गदर्शन किया तथा उन्हें हरी सब्जीयों के सेवन के फायदे बताये. साथ ही पौधारोपण का महत्व बताया. स्कूल केचार वर्षीय विद्यार्थी सारिम इकबाल माजिद इकबाल द्वारा शाला को पौधा भेट देकर शाला परिसर में लगाया.

Back to top button