अमरावती

वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय बोड़ाना में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

अमरावती/दि.10- औद्योगीकरण और रासायनिक कीटनाशकों के असंतुलित उपयोग के कारण पर्यावरण बिगड़ रहा है. साथ ही वातावरण में ओजोन की मात्रा में कमी के कारण भी तापमान बढ़ रहा है. इसलिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करना समय की मांग है. इसके मुताबिक श्रमसाफ़ल्य फाउंडेशन, अमरावती द्वारा प्रबंधित और डॉ. पंजाबराव देशमुख विद्यापीठ अंतर्गत वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया और कॉलेज परिसर में छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख द्वारा पौधारोपण किया गया इस मौके पर छात्रों, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति थी.
जल प्रदूषण के महत्व को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर के वडाली तालाब की सफाई की गई. इस अवसर पर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्लास्टिक उन्मूलन के संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजने की कार्यक्रम अधिकारी सहा. प्रा. स्वाती देशमुख, कृषि विस्तार विभागा की सहा. प्रा. प्रिती दातीर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक उदय देशमुख, प्रा. राहुल खडसे, प्रा. श्रीकांत बाजारे, प्रा. कुणाल दशमुख, डॉ. कविता चोपडे, प्रा. अक्षता चौधरी, प्रा. माधुरी घ्यार, प्रा. श्रेयशा वानखडे व शिक्षकेत्तर कर्मचारी हेमंत देशमुख, नितीन बाकडे, गौरव चौधरी, जीवन भातकुलकर, कल्याणी काकडे, सतिश राठोड तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थाध्यक्ष, पूर्व पालकमंत्री वसुधाताई देशमुख ने शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button