अमरावती

पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय में विश्व पर्याव़रण दिन सप्ताह शुरु

अमरावती/दि.9– डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला संलग्नित पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय अमरावती में विश्व पर्यावरण सप्ताह की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर की गई. इस सप्ताह निमित्त सार्वजनिक स्थल की सफाई, वृक्षारोपण आदि विविध उपक्रम चलाये जाऐंगे.इस समय महा. के प्रभारी प्राचार्य नितेश चौधरी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाया.
कार्यक्रम में रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा. श्रद्धा देशमुख, सभी प्राध्यापक व प्राध्यापकेतर कर्मचारी, रासेयो स्वयंसेवक व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे. साथ ही संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील ने आयोजन बाबत समाधान व्यक्त करते हुए गौरव किया.

ग्रामीण कृषि जागरुकता कार्यक्रम
पी.आर. पोेटे पाटील कृषि महाविद्यालय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण कृषि जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम अंतर्गत कृषि पदवी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी कृषि शास्त्र के तकनीकी ज्ञान किसानों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. कार्यक्रम हेतु कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी अमरावती जिले के अमरावती, चांदूर बाजार, तिवसा, भातकुली व मोर्शी तहसील के 33 गांवों में कार्यरत हैं. कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों को प्रभारी प्राचार्य नितेश चौधरी, राहुल कलसकर, प्रा. हेमंत पवार, प्राध्यापिका डॉ. अर्चना बेलसरे, प्रा. श्रद्धा देशमुख व प्रा. श्वेता देशमुख के साथ ही सभी विषय शिक्षकों का मार्गदर्शन मिल रहा है. कार्यक्रम की सफलता हेतु पी.आर. पोेेटे पाटील एजुकेशन एंड वेल्फेअर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील व अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले ने शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button