विवाह समारोह में मना विश्व नेत्रदान दिवस
सात फेरे लेने से पहले दुल्हा-दुल्हन ने लिया नेत्रदान का संकल्प
* समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों से भी कराया गया संकल्प
अमरावती/दि.10- आज 10 जून को विश्व नेत्रदान दिवस के उपलक्ष्य में हरीना नेत्रदान फाउंडेशन व्दारा शहर में नेत्रदान को लेकर जनजागृति करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. परंतु अपनी बेटी का आज 10 जून को ही विवाह रहने के चलते हरीना फाउंडेशन के सहसचिव व जिला माहेश्वरी संगठन के सचिव संजय भूतडा किसी भी कार्यक्रम में शामिल हो पाने में असमर्थ थे. क्योंकि उनकी बेटी सुरभि का विवाह संत नगरी शेगांव में आयोजित था. ऐसे में नेत्रदान, अवयवदान व देहदान के कार्य में समर्पित अपने पिता की द्बिधा मन:स्थिति को देखते हुए उनकी बेटी चि. सौ. सुरभि और दामाद चि. धृमिल ने विवाह मंडप में सात फेरे लेने से पहले अपने साथ ही विवाह समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों से नेत्रदान का संकल्प करवाया. इस समय दुल्हा-दुहन सहित सभी मेहमानों ने सिर पर सफेद टोपी, आंखों पर काला चश्मा और हाथ में लाल-सफेद छडी धारण करते हुए नेत्रहीनों की सांकेतिक वेशभूषा में नेत्रदान का सामुहिक संकल्प लिया.
अपने बेटी-दामाद व्दारा उठाए गए इस कदम के चलते हरीना फाउंडेशन के सहसचिव संजय भूतडा को सुखद आश्चर्य हुआ. वहीं पिता के इच्छा के अनुरुप बेटी-दामाद व्दारा लिए गए इस साहसीक निर्णय का सर्वत्र कौतुक भी हुआ. संजय भूतडा के बेटी-दामाद व्दारा विश्व नेत्रदान दिवस पर आयोजित अपने विवाह समारोह में नेत्रदान को लेकर जनजागृति करने हेतु उठाए गए इस कदम की जानकारी मिलने पर हरीना फाउंडेशन अध्यक्ष मनोज राठी ने नवयुगल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हरीना के परिवार में संजय भूतडा और उनके परिजनों जैसे समर्पित सदस्य है. इस बात का उन्हें काफी आनंद व अभिमान है.