शहर में धूमधाम से मनाया गया विश्व नेत्रदान दिवस
हरीना फाउंडेशन का आयोजन, कईयों ने किया नेत्रदान का संकल्प
* नेत्रदान व अंगदान के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी हुए सम्मानित
अमरावती/दि.11 – गत रोज स्थानीय हरीना फाउंडेशन द्वारा शहर में बडी धूमधाम के साथ विश्व नेत्रदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जहां हरीना फाउंडेशन द्वारा की जाती जनजागृति को प्रतिसाद देते हुए कई लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया, वहीं नेत्रदान एवं अंगदान के क्षेत्र में समर्पित भाव से सेवा प्रदान करनेवाले समाजसेवियों का हरीना फाउंडेशन द्वारा विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर भावपूर्ण सत्कार किया गया.
उल्लेखनीय है कि, कई वर्ष पहले हरीना सोनी नामक 13 वर्षीय बच्ची की याद में हरीना फाउंडेशन की स्थापना की गयी. इस फाउंडेशन ने न केवल जनता को नेत्रदान से अवगत कराया, बल्कि अवयवदान के लिए भी प्रेरित किया. आज केवल रक्तदान में ही नहीं, बल्कि नेत्रदान और अवयवदान में भी शहर का नाम रोशन किया हैं. जिसमें हरीना फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभायी हैं. जिसके चलते समाज के विभिन्न वर्ग अब इस अभियान के साथ जुड गये है और इस अभियान ने अब एक आंदोलन का रूप ले लिया है.
गत रोज स्थानीय जयस्तंभ चौक परिसर में पंचशील टॉकीज के पीछे स्थित गुलशन टावर में हरीना फाउंडेशन व्दारा विश्व नेत्रदान दिवस निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में सांसद नवनीत राणा, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, संभागीय उपायुक्त अजय लहाणे, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवाने, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, जिलाधीश पवनीत कौर, सुविख्यात व्यवसायी अनवरभाई, अमरावती महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन, हरीना के अध्यक्ष मनोज राठी, शरद कासट, सुरेंद्र पोपली, पप्पू गगलानी, मनीष सावल समेत अन्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए हरीना फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और अपनी ओर से हरीना फाउंडेशन के कार्यों में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मनोज राठी ने रखी. शुरुआत में स्व. हरीना सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और फूलमाला पहनाकर उसकी प्रतिमा का पूजन किया गया. पश्चात मान्यवरों व्दारा दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पश्चात मान्यवरों का स्मृतिचिन्ह देकर अभिनंदन किया गया. संचालन मोनिका उमक तथा आभार राजेंद्र वर्मा ने माना.
गुलशन टॉवर में आयोजीत कार्यक्रम पश्चात जयस्तंभ चौक से राजकमल चौक तक पदयात्रा निकाली गयी. जिसमें नेत्रदान श्रेष्ठदान का संदेश दिया गया. राजकमल चौक पर पहुंचते ही सभी ने सफेद गुब्बारों को हवा में छोडा. यहां हरीना को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम का समापन नयना दापुरकर व्दारा राष्ट्रगीत से किया गया.
कार्यक्रम में हरीना के नानाजी धामणगांव निवासी अशोक मुंधडा, पिता नरेश सोनी, दादी विमलादेवी सोनी, प्रीति सोनी, जागृती डागा, त्रिशा सोनी, अध्यक्ष मनोज राठी, राजेंद्र वर्मा, शरणपालसिंह अरोरा, चंद्रकांत पोपट, सीमेशभाई श्रॉफ, सुरेंद्र पोपट, सुरेंद्र पोपली, डॉ. अबरार अहमद, मुश्ताक भाई, सराफा एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, नीलेश चिठोरे, सारंग राउत, रामप्रकाश गिल्डा, कमलकिशोर मालाणी, आरसीएफ कमलकिशोर मालाणी, आरसीएफ निखिल बाहेती, संजय भूतडा, अजय टाले, अविनाश राजगुरे, अशोक दुलानी, बलराम उत्तमानी, बी. के. नाजीर, शैलेंद्र मेघवानी, अशफाकभाई, दीपसिंह बग्गा, हरबख्शसिंह उबोवेजा, प्रदीप चढ्ढा, रमेश देशमुख, एड. जगदीश शर्मा, आशीष मुंधडा, सपना मुंधडा, सीए आर. आर. खंडेलवाल, डॉ. कुशल झंवर, सीए रतन शर्मा, गुजराती समाज के दिलीपभाई पोपट, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, प्रकाश तनवानी, मंगला गावंडे, कल्याणी मैडम, मनपा के उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सिंधी समाज के तुलसी सेतिया, बबन कापडी, संतोष घुंडियाल, संत कंवरराम विद्यालय की प्राचार्या मंजू आडवाणी, श्रीप्रकाश घुंडियाल, सुरेश रतावा, अमृत मुथा, पन्नालाल ओस्तवाल, प्रकाश भंडारी, संतोष कासट, रंजन महाजन, निशी चौबे, नयना दापुरकर, माला दलवी, रश्मि नांवदर, जीतू मोटवानी, मनीषा तिवारी, नमिता तिवारी, कांचन त्रिपाठी, स्वाति शिंगजुडे, कांचन शहाकार, संचिता दुबे, माही मुंधडा, श्वेता मिश्रा, प्राप्ति घोटकर, कयोशनी सोनारकर, वैशाली जाधव, जीतू मोटवानी, सहकार सेवा संस्था दस्तुर नगर, संत कंवरराम विद्यालय, स्वयंसिद्धा साईंनगर मित्र मंडल, राठी करियर फोरम, बापूराव तालन मित्र परिवार, नवयुवक विद्यार्थी संगठन, मदर्स पेट, कृषि उपज मंडी, प्रफुल्ल राउत मित्र परिवार, आधार फाउंडेशन, प्रदीप बाजड मित्र परिवार, वरिष्ठ नागरिक संघ साईंनगर, वर्धमान स्थानक जैन श्रावक संघ, गुजराती समाज, दिलीपभाई पोपट मित्र परिवार, गुरुद्बारा प्रबंधक समिति, सहकार्य ग्रुप, डॉ. अतकरे मित्र परिवार, साक्षी ग्रुप पूज्य पंचायत कंवर नगर, ओम खेमचंदानी मित्र परिवार के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थिथत थे.