10 जून को विश्व नेत्रदान प्रचार-प्रसार दिन
‘घर-घर से नेत्रदाता’ जागृति पदयात्रा निकलेगी
* राजकमल चौक पर शाम 7.30 बजे होगा कृतज्ञता समारोह
* हरीना फाऊंडेशन का इस वर्ष भी आयोजन
अमरावती/दि. 7- हरीना फाऊंडेशन ने आगामी सोमवार 10 जून को विश्व नेत्रदान प्रचार-प्रसार दिवस उपलक्ष्य शाम 5 बजे नेहरु मैदान से जनजागृति रैली का आयोजन करने के साथ राजकमल चौक पर नेत्रदाता, अवयव दाता, देहदाता परिवारो का सत्कार, कृतज्ञता समारोह रखा है. इस वर्ष के आयोजन समिति अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी, डीपीसी सदस्य नानकराम नेभनानी और संयोजक प्रा. मुकेश लोहिया है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में हरीना फाउंडेशन ने दी.
* अनेक संगठन होंगे मानव श्रंखला में शामिल
समिति की पदयात्रा तथा मानव श्रंखला में अनेक सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने सहभागी होने की हामी भरी है. 2010 से स्थापित हरीना फाउंडेशन लगातार नेत्रदान, अवयव दान, देहदान के प्रचार प्रसार सहित नेत्र रूग्णों की सेवा में भी योगदान का प्रयत्न करता आ रहा है. उसके 10 जून के आयोजन में शहर के गणमान्य सहित अनेक सामाजिक, व्यापारी संगठन उत्साह से सहभागी होते हैं. आयोजन समिति अध्यक्ष नानकराम नेभनानी, फाऊंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट और सभासद पप्पूभाई गगलानी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पोपली सहित संपूर्ण आयोजन समिति सोमवार के विश्व नेत्रदान दिवस उपलक्ष्य आयोजन को सफल सार्थक करने में जुटी है.
उल्लेखनीय है कि, आयोजन समिति में सर्वश्री नरेंद्र भारानी, रंगनाथ चांडक, मुकेश हरवानी, शमनलाल खत्री, डॉ. प्रकाश राघानी, संजय तिरथकर, नवीन चोरडिया, एड. प्रशांत देशपांडे, रोहित कलोती, वरुण मालू, दिलीपभाई पोपट, डॉ. श्याम राठी, डॉ. जागृती शाह, डॉ. सुरिता डफले, सुरेश जैन, सुरेंद्र पोपली, कमलकिशोर मालाणी, शरद कासट, शरणपालसिंग अरोरा, मनीष सावला, गिरधारीलाल बजाज, जुगलकिशोर गट्टाणी, चंद्रकांत जाजोदिया, किरण पातुरकर, डॉ. नितिन धांडे, डॉ. सारंग राऊत, डॉ. सय्यद अबरार, एड. आर. बी. अटल का समावेश है.
* हाथ में तिरंगा, चेहरे पर मास्क
विश्व नेत्रदान दिवस आयोजन समिति ने बताया कि, इस बार पदयात्रा की थीम ‘घर-घर से नेत्रदाता, गर्व करेगी भारत माता’ रखी गई है. नेहरु मैदान से आगामी सोमवार 10 जून की शाम 5.30 बजे यह जागृति पदयात्रा निकलेगी. राजकमल चौक पर दानदाता परिवारों का सत्कार कार्यक्रम होगा. समिति में सामाजिक यज्ञ में हाथ में नेत्रदान का संदेश देते बनाए गए तिरंगे झंडे लेकर सहभागी होने की अपील की है.
* इस वर्ष 50 नेत्र समर्पित
हरीना नेत्रदान समिति द्बारा इस वर्ष बीते 5 माह में 25 लोगों का मृत्युपरांत नेत्रदान करवाया. 50 नेत्र राष्ट्र को समर्पित किए गये. एक व्यक्ति का अवयव दान और तीन लोगों के देहदान करवाए गये.
* आयोजन में सहभागी होनेवाली संस्थाएं
चेम्बर ऑफ कॉमर्स, केमिस्ट ड्रगिस्ट असो. आर.सी.एफ कोचिंग क्लासेस, अनाज किराणा असो., ऑइल मर्चन्ट असो. सराफा व्यापारी असो. अमरावती जि. कॉन्ट्रक्टन संगठना, बिल्डर असो. ऑफ इंडिया, सु. बे. अभियंता संगठना, भारतीय जैन संगठना, बार असो., ओसवाल संघ, सोनार समाज, जैन संस्कार युवा मंच, श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, स्थानकवासी जैन समाज, अमरावती जेसीस, जेसीआय सेंचुरीयन, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल दिव्य योग साधना ट्रस्ट, संकल्प सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था, संत गोराबा समाज, हिन्दू हूकांर संगठना, नवयुवक विद्यार्थी संगठना, गुजराती समाज अमरावती, बढते कदम, लायन्स क्लब ऑफ इंद्रपुरी, श्री जिला माहेश्वरी संगठन, सीनियर सिटीजन, माहेश्वरी सेवा मंच, एल. आय.सी. एजन्ट असो., राजस्थानी महिला मंडल, श्री अर्हम युवा सेवाग्रुप, प्रगति महिला मंडल, रोटरी क्लब ऑफ अम. इंदपुरी, खादये विक्रेता मंडल, श्री माहेश्वरी पंचायत, जेसी आय अरोमा, हिलर्स ग्रुप, एकता रैली आयोजन समिति, सिन्धी सेवा समिति, वन्दे मातरम एकेडमी, होमीयोपैथी असो, भारतीय जैन संगठना, श्री गुजराती युवक मंडल, भारतीय जैन संगठना आदि अनेक संगठन शामिल है.