धारणी / दि. १४– विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आरईसी प्रकल्प द्वारा विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया. स्वस्थ भारत मुहिम के अंतर्गत प्लॅन इंडिया द्वारा चलाए गए रिच इच चाइल्ड प्रकल्प के तहत तहसील के नांदुरी गांव में ७ अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लिया गया. पश्चात गांव में जागरूकता रैली निकाली गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल के हाथों हुआ. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, प्लॅन इंडिया बालकों और माताओं के लिए अच्छा कार्य कर रहा है. इस शिविर का यहां के लोगों को निश्चित लाभ होगा. प्रस्तावना जिला व्यवस्थापक सुनील मानकर ने रखी. इस समय डॉ. अभिलाष ने स्वास्थ्य संबंध में ली जाने वाली सावधानी संबंध में मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम अंतर्गत स्क्रिनिंग कैम्प द्वारा २०२ ग्रामवासियों की स्वास्थ्य जांच की गई. तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिलोतमा वानखेडे ने शिविर में भेंट देकर प्रशंसा की. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हैंड वॉश प्रात्यक्षिक, माताओं के लिए आरईसी पोषण गेम, स्वास्थ्य विषयक जनजागरण रैली, पाककला का प्रात्यक्षिक आदि का समावेश था. इस अवसर पर जिला परिषद शाला के मुख्याधपक का विधायक पटेल ने शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया. मंच पर गांव के सरपंच शामलाल भिलावेकर, उपसरपंच उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तहसील अधिकारी धनश्री श्रीमंतवार तथा आभार प्रदर्शन सुनील मानकर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने लुईस पेन्टापरतीवार, आरती धिकार, सरिता साकोमे, योगिता जावरकर, सुनीता भिलावेकर, प्रेमीला सावलकर तथा गांव की आंगनवाडी सेविका, आशा और एएनएम, एमपीडब्ल्यू, शिक्षक व एसएचजी समूह का सहयोग प्राप्त किया.