अमरावती

रेडिएंट अस्पताल में मनाया विश्व हृदय रोग दिन

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन अग्रवाल ने किया मार्गदर्शन

  • मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका का उपक्रम

अमरावती/दि.1 – स्थानीय रेडिएंट अस्पताल मे सैकडों हृदय रोगियों के बीच विश्व हृदयरोग दिन मनाया गया. यह आयोजन बुधवार को मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका व्दारा किया गया था. इस अवसर पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन अग्रवाल ने हृदय रोग के विषय में मार्गदर्शन कर विस्तृत जानकारी दी. इस समय हृदय के आकार का बडा केक बनवाया गया था. जिसे गोपाल देशमुख 80 वर्षीय हृदय रोगी से कटवाया गया.
अस्पताल को लाल व सफेद हृदय के आकार के गुब्बारों से सजाया गया था. उपस्थित हृदयरोगियों को केक का वितरण किया गया. इस अवसर पर अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिकंदर अडवानी, डॉ. पवन अग्रवाल, न्यूरो सर्जन डॉ. आनंद काकानी, सुभाष अग्रवाल, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकडे, डॉ. माधुरी अग्रवाल, डॉ. अनुराधा काकानी, डॉ. सीमा अडवानी, सायक्यास्ट्रीक्ट डॉ. अक्षय चांदूरकर का सत्कार किया गया.
इस समय मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका की अध्यक्षता संगीता राठी, सचिव राधिका मेठी, उपाध्यक्षा शिल्पी मंत्री, राखी खंडेलवाल, रेणु खंडेलवाल, स्नेहल गिलडा, नेहा शर्मा आदि सदस्यों ने बढचढकर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अमरावती अंबिका उदय शाखा की अध्यक्षा खुशी केडिया, पलक खंडेलवाल, अांचल केडिया सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button