अमरावती

विश्व हिपेटायटीस दिन निमित्त

डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल में निःशुल्क स्क्रीनिंग शिविर हुआ

* भरी बारिश में प्रतिसाद
अमरावती/दि.28-विश्व हिपेटायटीस दिन निमित्त हिपेटायटीस बी व सी के लिए निःशुल्क स्क्रीनिंग डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल व भाराणी आयसीयु में शुक्रवार 28 जुलाई को किया गया है. शिविर का उदघाटन व भारतमाता पजन इन्टेसिवीस्ट डॉ.श्याम गिरी ने किया. इस निमित्त एचबएसएजी व एंटीएचसीवी (हीपेटायटीस बी व सी) की निःशुल्क जांच की गई.
लीवर में खराबी के कारण या अन्य कारणों से हिपेटायटीस की समस्या होती है. इसका यकृत पर परिणाम होता है. हिपेटायटीस में त्वचा का रंग पीला होने, उल्टीया होना, भूख न लगना, पेट में दर्द या अतिसार समान लक्षण दिखाई देते हैं. हिपेटायटीस ए, बी. सी एवं ई यह अलग-अलग प्रकार है. इस कारण जांच कर समय पर दखल लेना आवश्यक है भरी बारिश में भी जागरुक नागरिकों ने उत्स्फूर्ती से शिविर का लाभ लिया. शिविर की सफलतार्थ हॉस्पीटल के कर्मचारियों ने परिश्रम किया.

Back to top button