अमरावती

शांतिनिकेतन इंटरनैशनल स्कूल में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया

मराठा शिक्षा संस्था द्वारा आयोजित

अमरावती दि. ११ -स्थानीय मराठा शिक्षा संस्था द्वारा संचालित शांति निकेतन इंटरनैशनल स्कूल में १० जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस का ऑनलाईन आयोजन किया गया था. इसमें विद्यार्थियों ने विश्व हिन्दी दिवस अंतर्गत जल का महत्व इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तथा आंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के प्रचार प्रसार करने के लिए और हिन्दी एक सशक्त भाषा के रूप में पहचानी जाए इसके लिए १० जनवरी को यह दिन २००६ से विश्व हिन्दी दिवस के रूप में उत्साह से मनाया जाता है.
उस अनुसार जल का महत्व इस विषय पर विद्यार्थियों ने ऑनलाईन पध्दति से विचार व्यक्त किए. कक्षा पांचवी की छात्रा आरोही काले , आराध्या तिवारी, आर्या गोधनकर, स्वरा नाकाडे, अंश भेेंडे, चैतन्य चिंदे, मयूर पाचडे, अमित भट्टड ने सहभाग लिया. कक्षा ६वीं के विद्यार्थियों को आंबेकर ने हिन्दी दिवस इस विषय पर भाषण दिए. इस प्रकार हिन्दी इस राष्ट्रीय भाषा का सम्मान करना इस ऑनलाइन आयोजन का उद्देश्य था.

Back to top button