आयएमए की ओर से वर्ल्ड हिपेंटायटीस दिन उत्साह से मनाया
फिजिशियन एसो. अमरावती व वूमन डॉ. विंग का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/ दि. 30-पेट की बीमारी विशेषज्ञ (गॅस्ट्रोएटेरॉलॉजिस्ट )डॉ. पंकज इंगले का एआयजि हॉस्पिटल की ओर से वर्ल्ड हिपेंटायटीस डे निमित्त नि:शुल्क फायब्रोस्कॅन शिविर आयएमए हॉल में संपन्न हुआ. फायब्रोस्कॅन में विशेष मशीन द्बारा लीवर की जांच की गई. इसके द्बारा लीवर फायब्रोसिन व सिरोसिस का निदान कर सकते है. इस प्रक्रिया वे बिना दर्द के व तत्काल अपन को इसका परिणाम मिलता है. इस जांच की फीस 5000 से 7000 तक रहती है. इस शिविर में जांच पूरी तरह नि:शुल्क की गई. यह जांच मधुमेह, मोटापा, हिपटायटीस बी व सी बाधित मरीज , अधिक शराब पीने से बढे हुए कोलेस्ट्रोल इस मरीज के लिए आवश्यक रहती है. इस शिविर को उत्तम प्रतिसाद दिया गया. 150 से उपर के मरीजों ने इस शिविर का लाभ लिया.
सामाजिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर जनहित के लिए यह कार्यक्रम लिया जाता है. 28 जुलाई को वर्ल्ड हिपेंटायटीस डे निमित्त डॉ. पंकज इंगले, आयएमए, फिजिशियन एसो. अमरावती वूमन डॉक्टर विंग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन आयएमस के अध्यक्ष डॉ. मनीष एच राठी व सचिव डॉ. विक्रम देशमुख के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में फिजिशियन एसो. अमरावती के अध्यक्ष डॉ. अविनाश चौधरी व सचिव डॉ. तृप्ती जवादे, वूमन डॉक्टर विग की अध्यक्ष डॉ. आशा हरवानी व सचिव डॉ श्रमिष्ठा बेले उपस्थित थी.