अमरावती

अस्पताल में मनाया गया विश्व परिचारिका दिवस

डॉ. गवई ने मरीजों की सेवा करनेवाली परिचारिकाओं का किया सम्मान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने कहर मचाकर रखा हु आ है. इस महामारी के खिलाफ कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजों की सेवाएं कर रहे है. हाल ही में संपूर्ण विश्व में विश्व परिचारिका दिवस मनाया गया. फ्लोरेन्स नाईटींगेल ने परिचारिकाओं की नींव रखी थी. उनकी जयंती के उपलक्ष्य में माता पिता आईसीयू में होने पर भी संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के राज्यपाल नामित सीनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने अस्पताल में जाकर परिचारिकाओं का सम्मान किया . इस समय डॉ. अरूण हरवानी, ऋषिकेश वासनकर, बालाधन गावंडे मौजूद थे. इस दौरान कोविड मरीजों को सेवा देनेवाले डॉ. तुलसी, डॉ. पायल, डॉ. पंकज बिजवे का सम्मान कर कोविड सेंटर की परिचारिका शुभांगी मोहोड, जया डोंगरे, राखी अंभोरे, पूजा ठाकुर, खुशबू दूबे, ब्रदर विजय, सूरज कांबले, श्याम सोलंके, गौरव नेमाडे, विशाल वानखडे, ऋषिकेश उदापुरकर व अस्पताल के प्रबंधक मयंक हरवाणी, सनी वाधवानी, संदीप सोजराणी, नीलेश बिजवे का भी सत्कार किया गया.

Back to top button