ऑनलाइन मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस
प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी के छात्रों के लिए सुंदर हस्ताक्षर स्पर्धा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – विश्व साक्षरता दिवस अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल में ऑन लाइन मनाया. केजी से दसवी तक के सभी विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी के विद्यार्थियों ने सुंदर हस्ताक्षर स्पर्धा में हिस्सा लिया जबकि सेकेण्डरी के सभी विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर विश्व साक्षरता दिवस में साक्षरता का संदेश दिया. पढऩा, लिखना ही नहीं आयटी की जानकारी भी साक्षराता के लिए जरूरी है. इसमें कम शब्दों ने विद्यार्थियों ने शिक्षा का महत्व भी समझाया. स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने कहा कि कोविड-१९ संक्रमण काल में विद्यार्थियों को अपने-अपने घर में सुरक्षित रहते हुए सभी स्पर्धाओं में सक्रिय भागीदारी प्रशंसनीय है. उन्होंने पालको का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह सब कुछ उनके सहयोग से ही संभव है. स्कूल के संस्थापक पूर्व कृषि मंत्री रणजित बाबू देशमुख एवं बीएसपीएम के निदेशक डॉ. आशीष देशमुख ने भी स्कूल के उपक्रम की सराहना की.