अमरावती

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिन का आयोजन

पोदार इंटरनेशनल स्कूल का ऑनलाइन उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – स्थानीय पोदार इंटरनेशन स्कूल में जागतिक स्वास्थ्य दिन का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख वक्ता मानसिक रोग तज्ञ डॉ. श्रीकांत देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थे. डॉ. देशमुख ने विविध मानसिक बीमारियां जैसे स्ट्रेस, फोबिया, एंजीईटी, एडी.एच.डी. आदि बीमारियों से अवगत करवाया.
कार्र्यक्रम का प्रास्ताविक सुधीर महाजन ने किया तथा आभार डॉ. खुले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे, मिनाक्षी मिश्रा, डॉ. आशिष खुले, रेणुका दासियानी, प्रज्ञा दर्जी, शुभांकन साहू, आशिष सिरसाट ने अथक प्रसास किए.

Back to top button