अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – मानवी जीवन में दूध और दूधजन्य पदार्थों का अत्यंत महत्व है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दूध को परिपूर्ण आहार के रुप में घोषित किया गया है. इसी कड़ी में 1 जून को विश्व दूध दिन मनाया गया. पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय के पशु संवर्धन व दुग्ध शास्त्र विभाग की ओर से वर्चुअल पध्दति से यह दिन मनाया गया.
इस समय दुग्ध शास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. नंदकिशोर खंडारे ने दूध की आवश्यकता को लेकर मार्गदर्शन किया. वहीं प्रा. डॉ. इंद्रप्रताप ठाकरे ने दूध की महत्ता समझाते हुए बताया कि हरएक को दूध का परिपूर्ण आहार सेवन करना चाहिए. इस समय थाट महाविद्यालय के
प्राचार्य पी.डी. देशमुख ने महाविद्यालयों के उपक्रमों की जानकारी देते हुए दूध के सेवन की महत्ता भी समझायी. संचालन महाविद्यालय के अंतिम सत्र के छात्र हिमांशु दौतपुरे ने व आभार प्रदर्शन प्रतीक इंगले ने किया. कार्यक्रम के आयोजन हेतु संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी.