अमरावतीमहाराष्ट्र
विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया

दर्यापुर-दर्यापुर में विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया. यहां के जैन उपा श्रय भवन बनोसा में सकल जैन संघटना की ओर से विश्वशांति नमोकार महामंत्र जाप का आयोजन आज सुबह 7 से 9 बजे तक किया गया. इस समय सकल जैन समाज की बडी संख्या में उपस्थिति रही.