विविध धर्मगुरु रहे उपस्थित
अमरावती/दि.6- तथागत गौतम बुद्ध की 2567वीं जयंती निमित्त बुद्ध जयंती उत्सव समिति की तरफ से शुक्रवार 5 मई की शाम 7.10 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक से भीमटेकडी तक विश्वशांति रैली निकाली गई. रैली के उद्घाटन अवसर पर विविध धर्मगुरुओं ने उपस्थित रहकर विश्वशांति का संदेश दिया. रैली में तथागत भगवान गौतम बुद्ध समेत विविध महापुरुषों की प्रतिमा रथ पर विराजमान थी. इस अवसर पर बडनेरा के दी फायटर स्पोर्टस क्लब की सोनल रंगारी का मर्दानी खेल व लेझिम पथक रैली का मुख्य आकर्षण था.
अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे ने झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत करवाई. इसके पूर्व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक में बुद्ध पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. भिक्खू सुप्पार धम्मरत्न, भिक्खू डॉ. संघपाल जीवक, नरहरी वालोंद्रे, भारतीय बौद्ध महासभा के ललित कुमार मेश्राम, धम्मचारी संघवीर, धम्मचारी अमितायुष ने बुद्ध वंदना त्रिशरण व पंचशील पाठ का पठन किया. इस अवसर पर सैकडों उपस्थितों के हाथों में जलती हुई मोमबत्ति थी. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में फादर ज्योसलीन, फादर रमशीन, फादर जोस, नाजिम हसीम, हाफीज मोहम्मद, गुरुसिंघ सभा के गुरुव्दारा के गुरु अध्यक्ष गुरुविंदसिंग बेदी, राजेंद्रसिंग सलूजा, हेमेंद्रसिंग पोफली, राजसिंग छाबडा, हरविंदरसिंग राजपूत, अजीतसिंग मोंगा, रविंद्रसिंग सलूजा आदि उपस्थित थे.
बुद्ध पूजन के बाद विश्वशांति रैली को हरी झंडी दिखाई गई. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सागर पाटिल, सहायक आयुक्त पूनम पाटिल, कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आर.टी.गिते, प्र-कुलगुरु प्रसाद वाडेगांवकर, रवींद्र वैद्य, प्रहार महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष साठे, पंकज मेश्राम समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक से निकली यह रैली लेझिम पथक व डीजे, ढोल ताशों के निनादों में प्रमुख मार्गो से बस डीपो मार्ग, रुक्मिणी नगर, प्रशांत नगर, कल्याण नगर, मोती नगर, यशोदानगर चौक से भीमटेकडी पहुंची जहां रैली का समापन हुआ.
रैली में मुख्य आयोजन सुनील रामटेके, जगदीश गोवर्धन, प्रवीण आकोडे, भीम मेश्राम, आतिश गोसावी, विनोद कुंबलवार, मनीष भंकाले, विजय गणवीर, मनोहर घोडेस्वार, सुनील बनसोड, हेमंत वानखडे, विजय वानखडे, वीरेंद्र दाभाडे, अक्षय माटे, दिनेश हरणे, साहेबराव नाईक, एड. मनीष सिरसाट, त्र्यंबक खोब्रागडे, देवानंद लांजेवार, निरंजन गोसावी, सुरेश तायडे, उत्तम बोरकर, बालकृष्ण खोब्रागडे, राजकुमार रजाने, रणदीप चव्हाण, रामभाउ पाटिल, रतन मेश्राम, सुनील मेश्राम, प्रा. अनिल दोटे, सेवानंद वाकोडे, भाउराव वावरे, दीपक तंतरपाले, जगदेव पाटिल, सचिन वैद्य, मदन गायकवाड, रमेश गजभिये, परमेश्वर वानखडेब, रविकांत गवई, अशोक भुयार, संजय भोवते, किशोर गोसावी, जगदीश नन्नावरे, अभी गोंडाणे, सुभाष महाजन, सुनील सरदार, अविनाश गजभिये, अजय गोंडाणे, आकाश नागदीवे, अनिल तंतरपाले, रोशन शेंडे, सचिन गजभिये, प्रशांत मेश्राम समेत सैकडों लोग उपस्थित थे.