अमरावती

विश्व फोटोग्राफर दिवस व चाकोते फोटो स्टूडियों का वर्धापन दिन

फोटोग्राफरों के लिए नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन

अमरावती/दि.24 – चाकोते फोटो स्टूडियो का 10 वें वर्ष में पदार्पण होने पर वर्धापन दिवस मनाया गया साथ ही विश्व फोटोग्राफर दिवस भी चाकोते स्टूडियो व्दारा मनाया गया. इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी फोटोग्राफरों के लिए नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में शहर के फैशन फोटोग्राफर वैभव पुंडकर के मार्गदर्शन में कैमरे में कौनसे लेंस का उपयोग किया जाए व किस कैमरे का बैकग्राउंड का चयन कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही वन लिंक के संचालक रितेश वर्मा ने डिजीटल एलबम का डेमोेस्टेशन दिया.
कार्यक्रम में फोटोग्राफर प्रशांत गजभिये के जन्मदिन पर उनका सत्कार किया गया साथ ही सुप्रसिद्ध कृष्णा डिजीटल लैब के संचालक की ओर से सभी सहभागी प्रशिक्षणार्थियों को 8 बाय 12 का फोटो भेंट स्वरुप दिया गया. चाकोते फोटो स्टूडियों उदय चाकोते ने सभी उपस्थितों का आभार माना. कार्यशाला में आकोट, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर बाजार के फोटोग्राफरों ने सहभाग लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनुज बुंदिले, मोहन कोहले, शॉन पडोले, आकाश रामटेके, अशोक कातरे, मनीष शेंडे, पवन पाठक, श्याम महाजन, सागर काकड, सूरज ओलंबे, रोशनी ओलंबे, पूजा बोंडे, हरीश देशमुख, सुशांत कविटकर, अंकुश सहारे, वैभव दलाल, मनीष जगताप, निलेश चौधरी, सागर राउत, अक्षय इंगोले, शैलेश धिरडे, विनोद टेंभरे, निलेश ग्रंथडे, राहुल रामेकर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button