अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विश्व फोटोग्राफर्स दिन मनाया

अंबानगरी फोटो-विडियो ग्राफर्स असो. का आयोजन

अमरावती/दि.19- कैमरा ही हमारा भगवान, कैमरा ही हमारा सबकुछ इसी तरह का नारा लगाते हुए आज सोमवार 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफर दिन के अवसर पर शहर व जिले के फोटोग्राफरों ने कैमरे का सम्मान करते हुए विश्व फोटोग्राफर दिन मनाया. इस अवसर पर अंबानगरी फोटो-विडियोग्राफर असोसिएशन की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य कैमरा दिंडी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में मनपा उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे के हाथों पालखी में रखे कैमरे का पूजन किया गया. अंबानगर फोटो वीडियो ग्राफर्स असो. के अध्यक्ष राजेश वाडेकर, सचिव आकाश लादे, कोषाध्यक्ष निखिल तिवारी इस समय प्रमुखता से उपस्थित थे.
असो. व्दारा निकाली गई रैली में विभिन्न गीतों की धून पर थिरकते हुए फोटोग्राफर कुर्ता-पायजामा पहने व विभिन्न रंग की पगडी बांधे सभी का ध्यानाकर्षण किया. दिंडी की श्री अंबा व एकविरा देवी मंदिर से शुरुआत हुई. गांधी चौक स्थित जय फोटो स्टुडियों के सामने दलाल दम्पत्ती व्दारा पालखी का पूजन किया गया. कृष्णा लैब स्टुडियों की ओर से रैली में उपस्थित फोटोग्राफरों के लिए ठंडा पानी व चाय की व्यवस्था की गई. रैली में डीजे विशेष आकर्षक था. राजकमल चौक पर सभी फोटोग्राफरों ने सामुहिक डांस किया. जयस्तंभ चौक पर महात्मा गांधी के पुतले को माल्यापर्ण किया गया. व इर्विन चौक पर विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को माल्यापर्ण अभिवादन कर रैली का समापन हुआ. रैली में प्रकल्प प्रमुख-अजिंक्य सातपुते, गजानन अंबाडकर, अक्षय इंगोले, निखिल तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अनिल सातपुते, अनिल पडीया, विजय देवणी, मनीष जगताप, राहुल पवार, उपाध्यक्ष राहुल पालेकर, प्रतीक रोहनकर, निलशाम चौधरी, प्रशांत टाके, सदस्य रुपेश फसाटे, संजय साहू, धीरज मानमोडे, पुष्पक राऊत, नितेश झा, संजय वाडकर, सागर काजले, दिलीप जिरापुरे, प्रशांत गजभिये, संदीप नाईक, पवन देशमुख, मोहन देशमुख, आशिष अरविकार शहर व जिले के फोटोग्राफरों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई. अंबानगरी फोटो विडियोग्राफर असो. के सभी पदाधिकारी इस समय उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button