अमरावती

कृषि उपज मंडी में मनाया विश्व दाल दिवस

दाल मिल एसो. व कृषि उपज मंडी का आयोजन

अमरावती/दि.10 – स्थानीय कृषि उपज मंडी में विश्व दाल दिवस मनाया गया. यह आयोजन कृषि उपज मंडी खरीददार एसो. अध्यक्ष दीपक जाजू, सचिव राजू नागलिया, दाल मिल एसो. अध्यक्ष विजय मोहता व कृषि उपज मंडी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. कार्यक्रम की संकल्पना अमरावती चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष व पूर्व कृषि उपज मंडी संचालक विनोद कलंत्री व्दारा साकार की गई. इस अवसर पर फलक का अनावरण किया गया. उसके पश्चात दाल मिल एसो. के अध्यक्ष विजयकुमार मोहता ने कृषि उपज मंडी के सचिव दीपक विजयकर का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया.
सचिव विजयकर ने सभी खरीददार व दाल मिल के एसो. के सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए अपने दैनिक जीवन में दाल का महत्व विषद किया और कहा कि भारत में सबसे उत्कृष्ट दाल का उत्पादन विदर्भ के अमरावती क्षेत्र में होता है और उस दाल की संपूर्ण भारत में मांग है इस समय कृषि उपज मंडी के संचालक सतीश अट्टल, प्रमोद इंगोले, बंडू भाउ वानखडे, पूर्व संचालक परमानंद अग्रवाल, खरीददार एसो. के अध्यक्ष दीपक जाजू, सचिव तथा पूर्व संचालक राजेंद्र नागलिया, दाल मिल एसो. अध्यक्ष विजय मेहता, कैलाश लढ्ढा, सुभाष जाजू, अतुल नागलिया, चिराग जाजू, नवल सारडा, सचिन पसारी, बंटी अग्रवाल, राहुल नागलिया, किशोर मुंधडा, पंकज डागा, छोटूभाउ वानखडे, धीरज शिरभाते, गजानन तिवारी, अजय चांडक, विजय इंगोले, संदीप धर्माले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button