अमरावतीमहाराष्ट्र

‘विश्व विज्ञान दिवस’ और ‘केसरिया दिन’ धूमधाम से मनाया गया

शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल का आयोजन

अमरावती /दि.28– मराठा शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा जगाने और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने हेतु विश्व विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया. 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारतीय भौतिकशास्त्री सी. वी. रमन को 1930 में रमन प्रभाव की खोज के लिए विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया, उन्हें भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
समारोह में आमंत्रित विज्ञान विशेषज्ञ एवं अतिथि वैभव अर्डक, मयूरी चव्हाण, मनीषा राठी, मोना इनानी, प्रो. अभिजीत मेन, अंकुश राजगिरी, डॉ. मनीषा विखे, सोनल मुंधडा, डॉ. सुधीर बजाद, प्रो. अनुप मडघे और शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. अमोल भोयर उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती एवं डॉ. सीवी रमन के चित्र पर पूजन के साथ हुआ. विद्यालय में पधारे हुए मान्यवारों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया.
विद्यालय में विज्ञान प्रयोग प्रदर्शनी, वैज्ञानिक प्रदर्शन, वाद-विवाद प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, व चित्रकला स्पर्धा जैसे विविध कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों के वैज्ञानिक प्रयोगों को देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. उपस्थित मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया. उसी दिन स्कूल में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ’नारंगी दिन’ का आयोजन किया गया. विद्यालय का परिसर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए किए गए नारंगी दिन से खील उठा. इन विद्यार्थियों के लिए अनेक कृतियां शिक्षकों ने भी प्रस्तुत की. नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कृतियों ने सब का मन मोह लिया.
प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत कर उपस्थित सभी मान्यवरों एवं अतिथिगण, अभिभावक, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों का मन मोह लिया. इस तरह विज्ञान दिवस और केसरिया रंग ने विद्यालय के संपूर्ण परिसर के माहौल को सजीव बना दिया. प्रत्येक विद्यार्थी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निर्देशक डॉ. अमोल भोयर का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस तरह विज्ञान दिवस और केसरिया दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास और उमंग के साथ संपन्न हुआ.

Back to top button