अमरावती

नववर्ष पर विश्वशांति दिवस महोत्सव मनाया

विठ्ठल मंदिर संस्थान में आयोजन

अमरावती / दि. २-विठ्ठल मंदिर संस्थान में नववर्ष के आरंभ पर विश्वशांति दिवस महोत्सव मनाया. इस समय आयोजित कार्यक्रम में बालासाहब उर्फ सूर्यकांत अंबाडेकर ने उनकी माता स्व.प्रभादेवी अंबाडेकर की स्मृति मे २५ हजार तथा चंद्रशेखर अंबाडेकर दुबई ने उनके पिता स्व.मनोहरराव की स्मृति में २५ हजार रुपए का अनुदान संस्थान को दिया. कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.अजय गुल्हाने, सचिव प्रा.सुनील जयसिंगपुरे, बालासाहब अंबाडेकर, प्रा.डॉ.भोजराज चौधरी, मध्ाुकरराव डाफे, विश्वस्त शंकरराव हिंगासपुरे, मनोहरराव गुल्हाने, पांडुरंग सोनवाल, ज्ञानेश्वराव जिरापुरे, वसंतराव अजमिरे, प्रकाशराव अजमिरे, विलासराव बिजवे उपस्थित थे.

Back to top button