अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी हाईस्कूल में विश्व गौरैया दिवस मनाया

मोर्शी/दि.24-श्री शिवाजी हाईस्कूल में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मोर्शी के वनविभाग की ओर से वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विद्यार्थियाेंं में पर्यावरण विषयक जागरूकता निर्माण हो तथा परिसंस्था के सभी सजीवों के प्रति संवेदना निर्माण होना जरूरी है, ऐसा अमोल चौधरी ने कहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने की. उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, पर्यावरण की सुरक्षा करना समय की जरूरत है. भीषण गर्मी के दिनों में पंछियों की तृष्णा तृप्ती हो इसके लिए 150 विद्यार्थियों को जलपात्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, क्रीडा शिक्षक तारापुरे समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया.

 

 

 

 

 

 

Back to top button