अमरावतीमहाराष्ट्र

जलतरंण केंद्र में मनाया विश्व स्वीम दिवस

75 वर्ष से अधिक आयु के तैराकों का किया सत्कार

* यंग हार्ट स्वीमर्स गु्रप का आयोजन
अमरावती/दि.28– इंटरनैशन स्वींम दिवस के अवसर पर यंग हार्ट स्विमर्स गु्रप व्दारा स्थानीय स्व. आनंदराव पंजाबराव देशमुख जलतरंग केंद्र पर 70 तैराकों ने 700 मीटर तैरकर स्वीम दिवस मनाया. समारोह की अध्यक्षता राजेन्द्र बुच्चा ने की तथा प्रमुख अतिथी के रुप में जलतरंण केंद्र के व्यवस्थापक एवं संगाबा विद्यापीठ के सीनेट सदस्य डॉ. सुभाष गावंडे, मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित थे. समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु के तैराकों का सत्कार किया गया.
जिसमें मूर्तिप्रकाश घाटे, श्रीकांत कलंबे, देवीदास पाटील, सहदेवराव अर्डक, नरेन्द्र केडिया, देवीदास कढाणे, तजफ्फुल हसन, पुंडलिक वानखाडे, कृष्ण येणकर, देवीदास कोहले, सदाशिव कोहले, अशोक सूर्यवंशी, सोहन गांधी, गणेश महल्ले का स्मृती चिन्ह प्रदान कर जलतरंण केंद्र के प्रशिक्षक पंकज हम्बर्डे व आशीष धर्माले के हाथों सत्कार किया गया. इस समय राजेश जोंधले, ओम प्रकाश खरबडे, ओमकार काले, पद्मसिंह टमटा, रत्नाबाई देवानंद घरडे, गजानन जामनिक उपस्थित थे. साथ ही अन्नया भस्मे, अमर भस्मे, अमित भस्मे, स्वप्निल मोहोड, सत्यघाटे इन छोटे बच्चों का भी सत्कार किया. कार्यक्रम को सफल बनाने यंग हार्ट स्वीमर्स गु्रप से सचिव डॉ. सुभाष गावंडे, जीतेन्द्र खंडेलवाल के नेतृत्व में तफज्जूल हसनजी, लक्ष्मीकांत केडिया, सुभाष राठी, श्रीप्रकाश लड्डा, नंदकिशोर काले, सतीश अकरते, राधेश्याम सिकची, राजेन्द्र बूच्चा, राजू कासट, राजेश डागा, पाली आरोरा, विपिन कासट, मुफद्दल हसन, महेश चुटकुले, इमरान शेख, आदित्य मालवीय, कुंदन ठाकुर आदि ने प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधेश्याम सिकची ने किया व आभार सीए जीतेन्द्र खंडेलवाल ने आभार माना.

 

Related Articles

Back to top button