
परतवाड़ा/मेलघाट-:आदिवासी अंचल में हर साल की तरह इस वर्ष भी आदिम समुदाय के किया गया । काटकुम्भ सर्कल के बामादेही गाँव मे 9 अगस्त आदिवासी दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर विभिन्न जनजगृति के कार्यक्रम रखे गए
जननायक क्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा, क्रांतिवीर रोंगे कोरकू, क्रांतिवीर मामा टंट्या भील व क्रांतिवीर रानी दुर्गावती को याद किया गया
क्रांतिवीरों का पुजन व माल्यार्पण के बाद आदिवासी संस्कृति का जतन के साथ पुरे गाव में रैली निकाली गई
कार्यक्रम में प्रा. मिश्रीलाल झाडखंडे तालुकाध्यक्ष, चिखलदरा तालुका कांग्रेस कमिटी(ग्रामिण), सरपंच मुन्नीबाई कासदेकर, उपसरपंच संजु आठोले, माजी उपसरपंच जुगराम सलामे, पुलिस पटेल मोतीलाल धिकार, रमला आठोले, माजी सरपंच शामलाल मावस्कर, किसन शेलुकर, शंकू सलामे, फत्तु उईके, भंगी सलामे, रोजगार सेवक वर्मासिंग सलामे, तुलसी धुर्वे, ग्रा. पं. सदस्य शामलाल धिकार,लताबाई झाडखंडे, शशिकला आठोले, कु. प्रतिभा मावस्कर, सुनीता सलामे, बिरसा मुंडा आयोजन समिती के विकास धिकार, इंद्रशेन धिकार, पंकज मावस्कर, राजू सलामे, और उनकी टीम के सदस्य तथा बामादेही व बगदारी के समस्त गावकरी उपस्थित थे.